चीन में बढ़ी HIV/AIDS पीड़ितों की संख्या, 40,104 नए मामले दर्ज

जून के अंत तक एचआईवी और एड्स से पीड़ितों की संख्या 8,20,756 पहुंच गई, जबकि जून 2017 में यह संख्या 7,20,000 थी.

जून के अंत तक एचआईवी और एड्स से पीड़ितों की संख्या 8,20,756 पहुंच गई, जबकि जून 2017 में यह संख्या 7,20,000 थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चीन में बढ़ी HIV/AIDS पीड़ितों की संख्या, 40,104 नए मामले दर्ज

चीन में बढ़ी HIV/AIDS पीड़ितों की संख्या

चीन में एचआईवी और एड्स से पीड़ित लोगों की संख्या में 14 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अकेले 2018 की दूसरी तिमाही में एचआईवी और एड्स के 40,104 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से करीब 93.1 प्रतिशत लोग यौन संबंधों के माध्यम से इसके संपर्क में आए हैं.

Advertisment

जून के अंत तक एचआईवी और एड्स से पीड़ितों की संख्या 8,20,756 पहुंच गई, जबकि जून 2017 में यह संख्या 7,20,000 थी.

चीन के कुनमिंग शहर में एचआईवी और एड्स पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी वांग बिन ने कहा कि चीन में एचआईवी और एड्स के 80.4 मरीजों ने 2017 के अंत तक एंटी-वायरस उपचार प्राप्त किया है.

और पढ़ें: World Heart Day: इन 7 तरीकों से रहें दिल की बीमारियों से दूर, अपनायें यह उपाय 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग द्वारा जून तक के प्रदर्शित आंकड़ों से पता चला है कि जब से इस वायरस की खोज हुई है तब से चीन में कुल 2,53,031 लोगों की मौत इससे हुई है. हालांकि रक्त संचार द्वारा एसआईवी संक्रमण होने की संख्या घटकर शून्य हो गई है.

Source : IANS

health medicine women health AIDS HIV Pandemics AIDS in China
      
Advertisment