चीन ने दिखाया असली रंग, रूस को मदद से किया साफ इनकार

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर इतने प्रतिबंध थोपे हैं कि उनकी संख्या के आगे उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश भी कहीं पीछे छूट गए हैं.

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर इतने प्रतिबंध थोपे हैं कि उनकी संख्या के आगे उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश भी कहीं पीछे छूट गए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Putin Jinping

रूस पर पड़ने लगा है प्रतिबंधों का असर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अंततः चीन ने रूस को अपना असली रंग दिखा ही दिया. यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर तमाम प्रतिबंध थोपे हैं. इन प्रतिबंधों में बोइंग और एयरबस के कलपुर्जों की आपूर्ति भी शामिल थी. ऐसे में रूस ने मदद के लिए चीन की तरफ हाथ बढ़ाया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस की मदद के आग्रह को चीन ने सिरे से ठुकरा दिया है. ऐसे में अब रूस अपनी एयरलाइंस को विमान के पुर्जों की आपूर्ति के लिए भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है. चीन द्वारा मना करने के बाद रूस अब भारत  और तुर्की जैसे देशों से मदद की उम्मीद में है. 

Advertisment

रूस पर पड़ने लगा प्रतिबंधों का असर
गौरतलब है कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर इतने प्रतिबंध थोपे हैं कि उनकी संख्या के आगे उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश भी कहीं पीछे छूट गए हैं. इस कड़ी में बोइंग और एयरबस द्वारा कलपुर्जों की आपूर्ति रोकने के बाद रूस ने चीन की ओर रुख किया था, लेकिन चीन ने रूसी एयरलाइंस को विमान के पुर्जों की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. वह भी तब जब रूसी विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह रूसी यात्री उड़ानों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की थी. इसी आलोक में रूस ने चीन से मदद मांगी थी. 

यह भी पढ़ेंः 100 साल का होने वाला है RSS, प्लानिंग पर अहमदाबाद में 3 दिनों की बैठक

रूस निकाल रहा प्रतिबंधों की तोड़
एक रूसी फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी अधिकारी वालेरी कुडिनोव के हवाले से कहा कि चीन द्वारा मना करने के बाद रूस अब भारत  और तुर्की जैसे देशों से मदद की उम्मीद में है. रूसी कंपनियां अपने विमानों को रजिस्टर कर रही हैं, जिनमें से कई विदेशों में रजिस्टर्ड हैं. रूस में अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के विमानन प्रतिबंधों के बाद उन्हें उम्मीद है कि कुछ अन्य लोगों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को वापस कर दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • रूस ने अपनी विमान कंपनियों के लिए मांगे थे पुर्जे
  • शी जिनपिंग सरकार ने कर दिया सिरे से इनकार
  • अब रूस को भारत समेत तुर्की से मदद की आस
रूस western countries russia भारत कलपुर्जे INDIA Planes तुर्की यक्रेन Sanctions Parts America विमान ukraine अमेरिका पश्चिमी देश
Advertisment