चीन ने अपने जलक्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश पर विरोध जताया

चीन ने रविवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों के अपने जल क्षेत्र जिशा द्वीप समूह में प्रवेश पर कड़ा विरोध जताया।

चीन ने रविवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों के अपने जल क्षेत्र जिशा द्वीप समूह में प्रवेश पर कड़ा विरोध जताया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चीन ने अपने जलक्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश पर विरोध जताया

प्रतीकात्मक चित्र

चीन ने रविवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों के अपने जल क्षेत्र जिशा द्वीप समूह में प्रवेश पर कड़ा विरोध जताया। 

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्री लू कांग ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि चीन की सरकार की अनुमति लिए बिना रविवार को अमेरिकी युद्ध पोतों ने चीनी जल क्षेत्र के जिशा द्वीप समूह में प्रवेश किया और चीनी नौसेना ने अमेरिका के युद्धपोतों की पहचान की और चेतावनी देते हुए उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। 

लू ने कहा, 'चीन अमेरिका से इस तरह के उकसावे वाली गतिविधियों को फौरन रोकने का आग्रह करता है, जो चीन की संप्रभुता का उल्लंघन है और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।'

उन्होंने कहा कि चीन देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

और पढ़ें: पेट्रोलियम पदार्थों को GST में लाने पर कीमत में ज्यादा अंतर नहीं: मोदी

Source : IANS

South China Sea us military vessels US Navy warships US warships
Advertisment