चीन ने किया अमेरिकी रक्षा अधिनियम का विरोध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के हवाले से कहा कि बीजिंग ने वाशिंगटन से उसकी शीत युद्ध मानसिकता और चीन के साथ उसके रिश्ते के तटस्थ दृष्टिकोण का परित्याग करने का आग्रह किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चीन ने किया अमेरिकी रक्षा अधिनियम का विरोध

चीन ने किया अमेरिकी रक्षा अधिनियम का विरोध

चीन ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के प्रति कड़ा असंतोष जताया और कहा कि अमेरिका ने बीजिंग को निशाना बनाकर एक नए रक्षा कानून पर हस्ताक्षर कर उसे पारित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए)को कानून बनाने के लिए मंजूरी दी है। विधेयक में चीन पर पूरी तरह से सरकारी रणनीति निर्देशित करना और ताइवान बलों की मुस्तैदी को मजबूत करने के लिए योजना व मूल्यांकन दाखिल करने जैसे उपनियम शामिल हैं। 

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के हवाले से कहा कि बीजिंग ने वाशिंगटन से उसकी शीत युद्ध मानसिकता और चीन के साथ उसके रिश्ते के तटस्थ दृष्टिकोण का परित्याग करने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा, 'चीन ने बार बार अपना रुख स्पष्ट किया है और अमेरिका के समक्ष गंभीर अभिवेदन दर्ज कराया है।'

लु ने अमेरिका से एकल चीन नीति और तीन संयुक्त शासकीय सूचनाओं का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अमेरिका से मुख्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और रिश्तों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए चीन से संबंधित नकरात्मक उपनियमों को लागू नहीं करने को भी कहा।

Source : IANS

North China Plain Geography of Asia Beijing News Agencies
      
Advertisment