FTAF पर पीछे हटने के बाद चीन ने की तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाक को देंगे सहयोग

अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट शामिल किये जाने के वक्त पाकिस्तान को समर्थन देने से पीछे हट गया था। लेकिन अब वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट शामिल किये जाने के वक्त पाकिस्तान को समर्थन देने से पीछे हट गया था। लेकिन अब वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
FTAF पर पीछे हटने के बाद चीन ने की तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाक को देंगे सहयोग

अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट शामिल किये जाने के वक्त पाकिस्तान को समर्थन देने से पीछे हट गया था। लेकिन अब वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

Advertisment

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लू खांग ने कहा कि चीन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ सहयोग को मजबूत करता रहेगा।

उन्होंने कहा, 'हर वक्त का साथी के तौर पर चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खात्मे के लिये सहयोग करता रहेगा।'

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सरकार और वहां की जनता ने काफी बलिदान दिया है... हाल के सालों में पाकिस्तान ने आतंकवाद को खत्म करने और उन्हें मिल रही आर्थिक मदद को रोकने के लिये कड़े कदम उठाए हैं। चीन इस बात को मानता है।'

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की आलोचना नहीं होनी चाहिये और हर पहलू को देखा जाना चाहिये।

और पढ़ें: भारत के साथ नौसैनिक अभ्यास में शामिल नहीं होगा मालदीव

उन्होंने कहा, 'हम सभी अंतरराष्ट्रीय पक्षों से आग्रह करते हैं कि वो पाकिस्तान की कोशिशों को वस्तुगत और न्यायपूर्ण होकर देखें और उसकी पक्षपातपूर्ण आलोचना से बचें।'

22 फरवरी को चीन, तुर्की और यूएई ने पाकिस्तान का साथ देने का फैसला किया था। लेकिन अमेरिका और दूसरे देशों के दबाव के आगे चीन को भी पीछ हटना पड़ा।

एफएटीएफ ने पाकिस्तान को कहा गया है कि वो एक ऐक्शन प्लान दे कि वो आतंक को आर्थिक मदद रोकने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों को किस तरह से लागू करेगा।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनी ने दिवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी

Source : News Nation Bureau

pakistan Terrorism china Islamabad fatf
      
Advertisment