चीन ने प्रतिनिधिमंडल की नेपाल यात्रा को ज्यादा तवज्जो नहीं दी

चीनी प्रतिनिधिमंडल अपनी चार दिवसीय काठमांडू यात्रा के समापन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटा, जबकि नेपाल में राजनीतिक संकट अब भी जारी है.

चीनी प्रतिनिधिमंडल अपनी चार दिवसीय काठमांडू यात्रा के समापन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटा, जबकि नेपाल में राजनीतिक संकट अब भी जारी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Guo Yezhou

नेपाल संकट खत्म कराने में विफल रहा चीनी प्रतिनिधिमंडल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

चीन ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के एक शीर्ष अधिकारी की नेपाल यात्रा को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा अंतर-पक्षीय बातचीत बढ़ाने पर केंद्रित थी. अधिकारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के विरोधी गुटों को एकजुट करने के लिए गए थे. 

Advertisment

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री गुओ येझू के नेतृत्व में उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह नेपाल का दौरा किया और सत्ताधारी दल के शीर्ष नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत की ताकि उनके बीच मतभेद को दूर किया जा सके. चीनी प्रतिनिधिमंडल अपनी चार दिवसीय काठमांडू यात्रा के समापन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटा, जबकि नेपाल में राजनीतिक संकट अब भी जारी है. 

यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में गुओ की यात्रा के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों के नेताओं से मुलाकात की और अंतर-पक्षीय बातचीत पर जोर दिया. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

INDIA चीन nepal china नेपाल KP Sharma Oli केपी शर्मा ओली Pushp Kamal Dahal Prachand Guo Yezho प्रतिनिधिमंडल गुओ येझो
      
Advertisment