बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया हाई कोर्ट का रुख, 8 जुलाई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
सस्ते में सोना खरीदने का मौका, चांदी का दाम भी गिरा
पंजाब : सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने बेटे को मारी गोली, हमले में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल
अमेरिका द्वारा चीन पर संबंधित आर्थिक और व्यापार प्रतिबंधों को रद्द किए जाने पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया
अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक और वक्फ बोर्ड पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया बयान
संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता से बनेंगे सफल अधिकारी : सीएम योगी
ये 6 सितारे ‘रावण’ का किरदार निभाकर बटोर चुके हैं सुर्खियां, जानें इनके नाम
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
शी जिनपिंग ने सीपीसी में शामिल हुए 92 वर्षीय मशहूर अभिनेता का अभिवादन किया

इमरान खान ने कहा- हर कीमत पर चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को पूरा करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को किसी भी कीमत पर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 60 अरब डॉलर की यह परियोजना दो देशों की सदाबहार दोस्ती की प्रतीक है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को किसी भी कीमत पर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 60 अरब डॉलर की यह परियोजना दो देशों की सदाबहार दोस्ती की प्रतीक है.

author-image
nitu pandey
New Update
imran khan jinping

इमरान खान और शी जिनपिंग( Photo Credit : PTI)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को किसी भी कीमत पर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 60 अरब डॉलर की यह परियोजना दो देशों की सदाबहार दोस्ती की प्रतीक है. स्थानीय अखबार डॉन की एक खबर के अनुसार, खान ने सीपीईसी परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिये यहां आयोजित एक बैठक में कहा कि यह पाकिस्तान के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये शानदार परियोजना है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह विशाल व बहुआयामी मुहिम पाकिस्तान के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. खान ने सीपीईसी प्राधिकरण के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इसकी कार्यशैली और दक्षता बढ़ाने के लिये उपाय करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘यह गलियारा पाकिस्तान तथा चीन की दोस्ती का प्रतीक है और मेंरी सरकार इसे किसी भी कीमत पर पूरा करेगी व पाकिस्तान के हर नागरिक तक इसके फायदे पहुंचायेगी.’

इसे भी पढ़ें:चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत को समर्थन करता है अमेरिका: सीनेटर

खान का यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने एक ही दिन पहले पाकिस्तान के अपने समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ फोन पर हुई बातचीत में सीपीईसी परियोजना के बारे में चर्चा की थी. वांग ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये सीपीईसी की परियोजनाओं को तेज करने की जरूरत पर बल दिया था.

और पढ़ें: अजय देवगन ने फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, 2021 में इस दिन होगी रिलीज

उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की थी कि पाकिस्तान की सरकार वहां काम कर रही चीन की कंपनियों व चीन के लोगों को बेहतर सुरक्षा मुहैया करायेगी. सीपीईसी पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है. यह चीन की कई अरब डॉलर की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की प्रमुख परियोजना है. चीन के एक अधिकारी ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि बीआरआई के तहत अधिकांश परियोजनाएं कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हुई हैं. सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर से होकर गुजरता है. इस कारण भारत शुरुआत से ही इस परियोजना का विरोध करता आया है.

Source : Bhasha

pakistan imran-khan china Xi Jinping Economic corridor
      
Advertisment