चीन ने सोमवार को तिब्बत के दूसरे सबसे बडे एयरपोर्ट टर्मिनल को शुरू कर दिया है। यह एयरपोर्ट भारतीय सीमा के नजदीक स्थित है जो 10,300 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 2020 तक एयरपोर्ट करीब साढें सात लाख यात्रियों और 3 हजार टन कार्गो को ढोने के लायक हो जाएगा। यह टर्मिनल तिब्बत में खुला छठा टर्मिनल है जो न्यिंगची मेनलिंग एयरपोर्ट पर स्थित है। टर्मिनल अरुणाचल प्रदेश के काफी नजदीक है।
तिब्बत में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के उप निदेशक लियू वेई ने बताया कि इसके अलावा नया टर्मिनल शुरू होने के साथ ही ल्हासा, ग्वांगझौ, कनमिंग, चोंगक्विंग और शेनझेन के लिए उड़ानों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
इस हवाईअड्डे का संचालन 2006 में शुरू हुआ था और उसके बाद से यहां यात्रियों की संख्या में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है। 2016 में इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों की तादाद 3 लाख 90 हजार पहुंच गई थी।
इसे भी पढ़ेंः 2017 में 152 अरब डॉलर का होगा चीन का रक्षा खर्च, भारत के मुकाबले तीन गुना अधिक
पिछले कुछ सालों में यहां से कुल 40 लाख यात्रियों ने सफर किया है। लियू ने कहा कि नया टर्मिनल शुरू होने से यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण होने वाला दबाव कम होगा।
न्यिंगची दक्षिण-पूर्व तिब्बत में स्थित है जिसकी समुद्र तल से औसत ऊंचाई 2,950 मीट है। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि हाल के साल में शहर ने पीच ब्लॉसम फेस्टिवल सरीखे आयोजनों से बड़ी तादाद में पर्यटकों को लुभाया है।
इसे भी पढ़ेंः 2017 के लिए चीन ने घटाया GDP टारगेट, पिछले 25 सालों में सबसे कम
Source : News Nation Bureau