चीन को पाक सरकार पर भरोसा नहीं, कहा- सेना ले CPEC की जिम्मेदारी

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिए फंड रोके जाने के बाद अब चीन चाहता है कि सीपीईसी की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार नहीं, सेना ले।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चीन को पाक सरकार पर भरोसा नहीं, कहा- सेना ले CPEC की जिम्मेदारी

चीन ने कहा, CPEC की जिम्मेदारी सरकार नहीं सेना ले

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिए फंड रोके जाने के बाद अब चीन चाहता है कि सीपीईसी की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार नहीं, सेना ले।

Advertisment

पिछले दिनों सीपीईसी में हुए भ्रष्टाचार की खबरों के उजागर होने के बाद चीन ने अस्थायी रूप से पाकिस्तान के तीन प्रमुख रोड प्रोजेक्ट्स के लिए फंड रोक दिये थे। ये प्रोजेक्ट्स 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हैं।

दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए यूरोपीय फाउंडेशन (ईएफएसएएस) के वैश्विक चिंतकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'नए दिशानिर्देशों के तहत अरबों डॉलर की चीनी योजना सीपीईसी के फंड को पाकिस्तानी सेना की बड़ी भागीदारी के बाद ही जारी करेगा।'

ईएफएसएएस की रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'चीन इन योजनाओं की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना को देना चाहता है जो कि वहां सत्ता का वास्तविक केंद्र है।'

डॉन न्यूज पेपर के मुताबिक, चीन के कदम से पाकिस्तान के नेशनल हाईवे ऑथरिटी (एनएचए) के एक खरब (पाकिस्तानी रुपये) रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स प्रभावित होंगे। साथ ही इस तरह के तीन अन्य वेंचर्स में भी देरी हो सकती है।

और पढ़ें: भारत के लिए झटका, श्रीलंका ने चीन को सौंपा हंबनटोटा पोर्ट

Source : News Nation Bureau

CPEC china road project army pakistan
      
Advertisment