चीन को सरकारी मीडिया की सलाह, भारत में बढ़ते निवेश पर लगाए लगाम

चीन की सरकारी मीडिया ने सरकार को सलाह देकर भारत में बढ़ते निवेश पर लगाम लगाने की सलाह दी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
चीन को सरकारी मीडिया की सलाह, भारत में बढ़ते निवेश पर लगाए लगाम

भारत में बढ़ते निवेश पर चीनी मीडिया सतर्क (फाइल फोटो)

चीन की सरकारी मीडिया ने अपने देश की सरकार को भारत में निवेश कम करने की सलाह दी है। चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स में लिखे एक लेख के ज़रिए वहां की मीडिया ने भारत को लेकर चीन को आगाह करते हुए कहा कि उसे भारत में अपने निवेश में कटौती करनी चाहिए।

Advertisment

चीन की मीडिया के मुताबिक भारत में चीन द्वारा किए गए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में साल 2015 की तुलना में 2016 के दौरान 6 गुना बढ़ोतरी हुई है। चीन ने कहा है कि इस पर थोड़ा ब्रेक लगाने की ज़रुरत है। चीन की मीडिया के मुताबिक देश को दक्षिण एशियाई देशों में लगातार बढ़ते अपने निवेश पर लगाम लगानी चाहिए।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, 'भारत ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तह्त देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अलावा टैक्स ढांचे में भी बदलाव कर कई और सुधारवादी फैसले ले कर भारत विदेशी निवेशकों को रिझा रहा है। इससे भारत में विदेशी निवेश में इजाफा भी हुआ है। लेकिन, ऐसे वक्त में जब नए तरह का संरक्षणवाद जन्म ले रहा है तब कुछ फैसलों पर नजर रखने की भी जरूरत है।'

और पढ़ें: ताइवान मुद्दे पर चीन की चेतावनी का भारत ने दिया जवाब, बताया आधिकारिक दौरा नहीं

भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' स्कीम पर चीन की मीडिया ने कहा है कि, 'इससे भारत में स्वदेशी इंडस्ट्रीयां बढ़ रही है साथ ही रोजगार के भी मौके बढ़ रहे हैं वहीं, आयात पर भी निर्भरता कम हो रही है। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से ऐंटी-डंपिंग ड्यूटी शुरू किए जाने के चलते दूसरी देशों का विरोध भी बढ़ रहा है।'

चीन सरकार को चेताते हुए ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि, 'अगर भारत अपने स्थानीय कंपनियों को बढ़ावा देने संबंधी कदम उठाता है तो चीन को भी बचाव की योजना बनाते हुए काम करना चाहिए।'

कारोबार जगत से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

chinese media china India China Investment
      
Advertisment