चीन में तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट बरकरार

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने रविवार को तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट को बरकरार रखा है।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने रविवार को तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट को बरकरार रखा है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चीन में तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट बरकरार

'चीन' में तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने रविवार को तूफान 'मवार' के मद्देनजर येलो अलर्ट को बरकरार रखा है। समााचर एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान मवार इस क्षेत्र में आया इस साल का 16वां तूफान है।

Advertisment

एनएमसी ने अनुमान जताया कि मवार की स्थिति मजबूत होती जाएगी और यह लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके रविवार को तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने की आशंका है।  हालांकि, यह तूफान दस्तक देने के बाद कमजोर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन बम का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरिया ने किया परमाणु परीक्षण, कोरियाई प्रायद्वीप में दहशत

'मवार' की वजह से रविवार से सोमवार तक फुजियान और ताइवान एवं दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी चलेगी। गुआंग्डोंग और फुजियान के हिस्सों में बारिश हो सकती है।

एनएमसी ने स्थानीय प्रशासन को किसी भी तरह की संभावित आपदा के मद्देनजर एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें: मुख़्तार अब्बास नक़वी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन, बनाए गए कैबिनेट मंत्री

Source : IANS

china yellow alert storm
      
Advertisment