पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शुक्रवार को यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता हुई. इस बीच यह रिपोर्ट आई कि इस्लामाबाद को वित्तीय संकट से उबारने के लिए चीन छह अरब डॉलर की आर्थिक मदद कर सकता है. हालांकि कि दोनों में से किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि बैठक से क्या निकलकर आया.
पाकिस्तान की जियो टीवी ने कहा कि बीजिंग इस्लामाबाद को छह अरब डॉलर की आर्थिक मदद कर सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया कि 1.5 अरब डॉलर का कर्ज प्रदान किया जा सकता है. साथ ही, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिए तीन अरब डॉलर का अतिरिक्त पैकेज दिया जा सकता है.
और पढ़ें: किस्तान में मारा गया तालिबान का गॉडफादर समीउल
पाकिस्तान भारी कर्ज तले दबा हुआ है और संकट से निकलने के लिए उसने पहले ही सऊदी अरब से छह अरब डॉलर हासिल किया है.
Source : IANS