चीन ने लॉन्च किया कार्बन की निगरानी करने वाला सैटेलाइट

चीन ने कार्बन मोनो ऑक्साइड की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा। चीन ने हाल ही में 40 शहरों में लागू रेड अलर्ट को वापस लिया है।

चीन ने कार्बन मोनो ऑक्साइड की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा। चीन ने हाल ही में 40 शहरों में लागू रेड अलर्ट को वापस लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
चीन ने लॉन्च किया कार्बन की निगरानी करने वाला सैटेलाइट

प्रतीकात्मक फोटो

चीन ने पर्यावरण में कार्बन मोनो ऑक्साइड के स्तर की निगरानी करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा। चीन ने हाल ही में 40 शहरों में लागू रेड अलर्ट को वापस लिया है। स्मॉग के बढ़ते स्तर की वजह से चीन ने 40 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

Advertisment

चीन ने मार्च 2डी रॉकेट की मदद से 620 किलो वजनी सैटेलाइट टैनसैट को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। चीन ने लॉन्ग मार्च सीरिज रॉकेट का यह 243वां सफल प्रक्षेपण है। टैन सैट के अलावा चीन ने हाई रिजॉल्यूशन वाले माइक्रो नैनो सैटेलाइट और दो स्पेक्ट्रम माइक्रो नैनो सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया है।

चीन, अमेरिका और जापान के बाद तीसरा ऐसा देश है जिसके पास ग्रीन हाउस गैस की निगरानी करने वाला अपना सैटेलाइट है।

HIGHLIGHTS

  • चीन ने कार्बन मोनो ऑक्साइड की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है
  • चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा

Source : News State Buraeu

china carbon tracking satellite
      
Advertisment