पीपीई की जमाखोरी कर महंगे दाम पर बेच रहा चीन, अमेरिका ने लगाया आरोप

व्हाइट हाउस (White House) के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे जिसे अब वह उंची दरों पर बेच रहा है.

व्हाइट हाउस (White House) के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे जिसे अब वह उंची दरों पर बेच रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
White House

पीपीई की जमाखोरी कर महंगे दाम पर बेच रहा चीन, अमेरिका ने लगाया आरोप( Photo Credit : Twitter)

व्हाइट हाउस (White House) के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे जिसे अब वह उंची दरों पर बेच रहा है. व्हाइट हाउस व्यापार एवं उत्पादन निदेशक, पीटर नवारो ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत और ब्राजील समेत कई देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि बीजिंग उनकी जमाखोरी कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी फेल, खतरे में जान

नवारो ने एक साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस से कहा, “चीन ने वायरस की जानकारी छिपाते हुए पूरी दुनिया से सभी निजी सुरक्षात्मक उपकरणों को जमा करके रख लिया.” उन्होंने कहा, “मेरे पास सीधे चीन सरकार के सीमा शुल्क संघ से साक्ष्य हैं जो दिखाते हैं कि जनवरी और फरवरी के महीने में उन्होंने 18 गुना अधिक मास्क खरीदे थे.”

उन्होंने कहा, “उनके पास दो अरब से ज्यादा मास्क थे. उन्होंने चश्मे और दस्तानों दोनों के अपने खर्च को बढ़ा दिया.” नवारो के मुताबिक यूरोप, भारत, ब्राजील और अन्य देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि ‘‘चीन इसकी जमाखोरी” कर रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘‘चीन न सिर्फ इसकी जमाखोरी कर रहा है बल्कि इसे ऊंची कीमतों पर भी बेच रहा है. वे दुनिया को इसे निर्लज्जता से अत्यधिक कीमतों पर वापस बेच रहा है.”

यह भी पढ़ें : ‘इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है’, Corona Virus के खतरे को लेकर WHO प्रमुख ने चेताया

नवारो ने कहा कि ऐसी बातों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी देश, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा होने का दावा करता है उसके लिए इस तरह से बर्ताव करना ठीक नहीं है.

Source : Bhasha

white-house covid-19 corona-virus coronavirus America china PPE Kit
      
Advertisment