साउथ चाइन सी में चीन ने तैनात किया रॉकेट लॉन्चर्स, बढ़ सकता है तनाव

साउथ चाइना सी में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए चीन ने विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती कर दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
साउथ चाइन सी में चीन ने तैनात किया रॉकेट लॉन्चर्स, बढ़ सकता है तनाव

साउथ चाइन सी में चीन ने तैनात किया रॉकेट लॉन्चर्स, बढ़ सकता है तनाव

साउथ चाइना सी में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए चीन ने विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती कर दी है। चीन की इस कार्रवाई से इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है। रॉकेट लॉन्चर्स तैनात करने की जानकारी चीन के एक सरकारी अखबार की तरफ से दी गई है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि चीन ने रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती इसलिए की है ताकि वो वियतनाम के गोताखोरों को इस जगह पर आने से रोक सके। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन के इस फैसले से इस पूरे क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकता है।

इससे पहले चीन ने कहा था कि साउथ चाइना सी के आइलैंड पर सैन्य सुरक्षा का निर्माण करना उसके सुरक्षा का मकसद है और इससे ज्यादा वो वहां कुछ और नहीं करेगा। चीन ने इसके साथ ही ये भी दलील दी थी कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में जो करना चाहे वो कर सकता है और उसके लिए स्वतंत्र है।

दूसरी तरफ चाइना के साउथ चाइना सी में बढ़ते दब दबे का अमेरिका ने भी विरोध किया है। अमेरिका ने चीन के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा था कि चीन अपनी समुद्री चौकियों का सैन्यीकरण कर रह है।

अमेरिका ने चीन को चेताते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानूनों के तहत बाकी देश को भी इस क्षेत्र से गुजरने का अधिकार होगा। इतना ही नहीं अमेरिका ने भी कहा कि इस क्षेत्र में बाकी देशों को भी समय समय पर हवाई और नौसैनिक पेट्रोलिंग का पूरा अधिकार है। चीन ने अमेरिका के इस बयान पर काफी नाराजगी जताई थी।

चीन की सरकारी अखबार डिफेंस टाइम्स में मंगलवार को छपे एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्प्रैटलि आईलैंड में स्थित फियरी क्रॉस चट्टान पर रॉकेट लॉन्चर डिफेंस सिस्टम तैनात किया गया है।

ये रॉकेट लॉन्चर्स दुश्मन देशों के गोताखोरों को पहचानने की तकनीक से पूरी तरह लैस है। पिछले दिनों चीन ने यहां अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लिए हवाई अड्डा भी बनाया है।

पिछले कुछ सालों में साउथ चाइना सी में चीन बड़े स्तर पर निर्माणकार्य कर रहा है जिसको लेकर अमेरिक सहित कई देश इस पर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। भारत भी साउथ चाइना सी में चीन के बढ़ते दब दबे का कई बार विरोध कर चुका है।

Source : News Nation Bureau

South China Sea Controversy south china sea dispute
      
Advertisment