चीन एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के उस प्रस्ताव में अड़ंगा डाल सकता है जिसके तहत पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित किया जाना है।
अगले महीने होने वाली बैठक में अजहर मसूद से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाना है।
चीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की समिति अभी तक कुछ विशेष मामलों में आतंक से जुड़े मुद्दों पर एकराय नहीं बना पाई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शेंग ने कहा, 'हम अपनी स्थिति को लेकर कई बार बता चुके हैं। हम मानते हैं कि निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए।'
मसूद अज़हर को लेकर अमेरिका ने चीन पर आंखे तरेरी, कहा- वीटो हमें एक्शन लेने से नहीं रोक सकता
भारत लंबे समय से पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को बैन करने की मांग कर रहा है। इससे पहले चीन ने यूएन में मसूद अजहर को बैन करने के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगाने के बाद दिसंबर 2016 में स्थाई रोक लगा दी थी।
इसके बाद अमेरिका ने फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन से सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमिटी के सामने एक प्रस्ताव पेश कर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए उस पर बैन लगाए जाने की मांग की थी। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव को एक बार फिर होल्ड कर दिया था।
गेंग ने कहा, 'फिलहाल कुछ सदस्यों को इस मसले को लेकर आपत्ति है और चीन इस मसले को लेकर संबंधित पक्षों के संपर्क में है।'
NSG, मसूद अजहर पर चीन के तेवर कायम, भारत संग बातचीत से पहले दिखाई तल्खी
HIGHLIGHTS
- आतंकी मसूद अजहर को बैन किए जाने के प्रस्ताव पर अड़गा लगाएगा चीन
- अगले महीने होने वाली यूएन की बैठक में अजहर मसूद से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाना है
- पठानकोट हमले के बाद भारत यूएन से अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग करता रहा है
Source : News Nation Bureau