/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/29-PLA.jpg)
चीन का रक्षा बजट 150 अरब डॉलर के पार (फाइल फोटो)
चीन ने अपने रक्षा बजट में 7 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 152 अरब डॉलर कर दिया है, जो भारत के रक्षा बजट से तीन गुना अधिक है। दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के बढ़ते प्रभाव को लेकर चीन ने अपने रक्षा बजट में बेतहाशा वृद्धि की है।
हालांकि प्रधानमंत्री ली केकियांग ने रविवार को चीन की संसद के समक्ष रखी रक्षा रिपोर्ट में देश के रक्षा खर्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। केकियांग की बजट पेशी के बाद चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने चीन के रक्षा खर्च के बारे में आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है।
2016 के मुकाबले 2017 में चीन का रक्षा बजट सात फीसदी अधिक है। सिन्हुआ के रिपोर्ट के मुताबिक, '2017 में देश का रक्षा खर्च 152 अरब डॉलर होगा।' पहली बार चीन का रक्षा बजट 1 ट्रिलियन युआन के पार गया है। वहीं भारत का रक्षा बजट महज 53.5 अरब डॉलर है।
हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि क्यों केकियांग ने संसद को दी गई सालाना रिपोर्ट में चीन के रक्षा खर्च के बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी। चीन का रक्षा बजट देश के कुल जीडीपी का 1.3 फीसदी है जबकि नाटो के सदस्य देशों ने जीडीपी के मुकाबले 2 फीसदी रक्षा खर्च की प्रतिबद्धता जता रखी है।
चीन के रक्षा बजट में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी अमेरिका के साथ रिश्तों में तनाव आने के बाद बढ़ी है, हालांकि यह भारत के लिए भी चिंता का विषय है।
और पढ़ें: 2017 के लिए चीन ने घटाया GDP टारगेट, पिछले 25 सालों में सबसे कम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वन चाइना पॉलिसी पर पहले ही टिप्पणी कर चुके हैं, जिसका चीन ने सख्ती से जवाब दिया था। लेकिन दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी दखल ने चीन को चिंतित कर दिया है।
चीनी अधिकारियों का कहना है कि देश के रक्षा बजट में की गई 7 फीसदी की बढ़ोतरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 10 फीसदी की बढ़ोतरी से कम है। ट्रंप ने अमेरिका का रक्षा बजट 654 अरब डॉलर किए जाने का प्रस्ताव रखा है।
चीन के पास फिलहाल एक एयरक्राफ्ट कैरियर है और वह दूसरे का निर्माण कर रहा है ताकि दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी ताकत को टक्कर दी जा सके। दक्षिण चीन सागर में वियतनान, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान चीन के दावों का विरोध करते रहे हैं।
और पढ़ें: चीन अपनी समुद्री और हवाई सुरक्षा में लाएगा और मजबूती
HIGHLIGHTS
- चीन ने अपने रक्षा बजट में 7 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 152 अरब डॉलर कर दिया है
- 2017 के लिए चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट से करीब 300 फीसदी अधिक है
- दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के बढ़ते प्रभाव को लेकर चीन ने अपने रक्षा बजट में बेतहाशा वृद्धि की है
Source : News State Buraeu