चीन में 17 वेबसाइटों पर सरकार ने लगाया बैन,अचानक किया शट डाउन

इंटरनेट से जुड़े कानून को तोड़ने के आरोप में चीन ने 17 वेबसाइटों को बंद कर दिया

इंटरनेट से जुड़े कानून को तोड़ने के आरोप में चीन ने 17 वेबसाइटों को बंद कर दिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चीन में 17 वेबसाइटों पर सरकार ने लगाया बैन,अचानक किया शट डाउन

फाइल फोटो

इंटरनेट से जुड़े कानून को तोड़ने के आरोप में चीन ने 17 वेबसाइटों को बंद कर दिया। बीजिंग इंटरनेट ऑफिस के मुताबिक बंद किए गए 17 में से कई न्यूज वेबसाइटों पर समाचार सूचना सेवा लाइसेंस लिए बिना ऑनलाइन न्यूज दिखाने का आरोप है।

Advertisment

जबकि कुछ वेबसाइटों को इसलिए बंद कर दिया गया है क्योंकि उनपर ये आरोप है कि वो अपनी वेबसाइट पर पोर्ट कंटेंट दिखा रहे थे। बाकी वेबसाइटों पर फर्जी तरीके से लाइसेंस लेकर गलत सूचनाएं देने के आरोप भी लगे हैं।

एक वैसे वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है जिसे टीएंजे इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स की तरफ से चलाया जा रहा था और इस वेबसाइट का नाम chinareview.com है। ये दावा चीन के सबसे बड़े सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने किया है।

chinareview.com के संस्थापक टीएंजे चीन में एक मुखर अर्थशास्त्री और खुले बाजार के पक्षधर माने जाते है्ं। वो कई बार चीनी सरकार की नीतियों की आलोचना भी कर चुके हैं जिसके बाद हाल में उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कर दिया गया था।

जिस वक्त उनके अकाउंट को बंद किया गया था उस वक्त उनके करीब 21 लाख फॉलोअर्स थे और लगभग 1294 पोस्ट को लोग पढ़ रहे थे।

Source : News Nation Bureau

hina 17 websites in China shut down 17 websites in china
Advertisment