अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आम बात है. बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी घंटों मोबाइल पर गेम्स और वीडियो देखते रहते हैं ऐसे में बच्चों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन चीन अब बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल को सीमित करने जा रहा है. दरअसल, चीन के साइबर स्पेस वॉचडॉग ने कहा कि बच्चों के स्मार्टफोन के उपयोग को सीमित कर दिन में सिर्फ दो घंटे कर देना चाहिए. इसके साथ ही कहा गया है कि इन प्रतिबंधों को सफल बनाने के लिए सभी तकनीकी कंपनियों को फोन में ऐसा मोड लाना चाहिए, जिससे बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल न कर पाएं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चीन से लगी सीमा पर तीन सुरंगें बनाएगा भारत, मोदी सरकार का बड़ा प्लान
आयु वर्ग के हिसाब से लगेगी पाबंदी
मोबाइल के सीमित इस्तेमाल को लेकर चीन ने सुझाव भी मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके लिए चीन ने पांच अलग-अलग आयु वर्ग के समूह बनाए हैं और इनके लिए सुझाव मांगे हैं. जिसमें 3 साल से कम, 3 से 8 के बीच, 8 से 12, 12 से 16 और 16 से 18 आयु के बच्चों को शामिल किया गया है. हालांकि इन सभी का मोड अलग-अलग होगा. जिसमें कहा गया है कि 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल 40 मिनट ही मोबाइल चलाने की अनुमति होगी. जबकि 8 से 16 वर्ष के बीच के बच्चे एक घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं 16 से 18 आयु वर्ग के बच्चे दो घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें कहा गया है कि वे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: OMG 2 Trailer Out: शिवजी बनकर छाए अक्षय कुमार...OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें यहां
तकनीकी कंपनियों की भी बढ़ेगी जिम्मेदारी
हालांकि इसे कैसे लागू किया जाएगा इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन दिशानिर्देश अधिकारियों ने युवाओं के बीच अनियंत्रित डिजिटल आदत को रोकने के लिए नई कोशिश की हैं. सरकार के इस मसौदे में कहा गया है कि माता-पिता को माइनर मोड पर हस्ताक्षर करना होगा. इसके साथ ही देश भर में दिशानिर्देश लागू होने के बाद अभियान का समर्थन भी करना होगा. इसके साथ ही इसकी जिम्मेदारी तकनीकी कंपनियों पर भी पड़ने की संभावना है. क्योंकि तकनीकी कंपनियों के इसके लागू होने के बाद अधिकारियों को नियमित रूप से डेटा उपलब्ध कराना होगा. जिसकी नियमित जांच होगी.
Source : News Nation Bureau