Advertisment

अजब चीन की गजब सजा, चावल चुराने के आरोप में चूहे को बांधकर लटकाया, फोटो वायरल

चीन में चोरी की सजा के कठोर नियम है ।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अजब चीन की गजब सजा, चावल चुराने के आरोप में चूहे को बांधकर लटकाया, फोटो वायरल
Advertisment

चीन में चोरी की सजा के कठोर नियम है । इन कानूनों के मुताबिक चोरों को सार्वजनिक तौर पर भी सजा दी जाती है। ये सिर्फ इंसानों पर ही नहीं चूहों पर भी लागू होते हैं। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (weibo)पर एक चूहे की फोटो वायरल हो रही है।

इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि चूहे को एक ट्रॉली से बांधा गया है। चूहे के चार पैरों को धागे से बांधकर लटकाया गया है और उसके गले में एक नोट भी लटक रहा है। इस पर चीनी भाषा में है कि इस चूहे को एक दुकान में चावल  चोरी करने की सजा दी गई है।

मेल ऑनलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, एक वीबो यूजर ने चूहे की दो तस्वीरें अपलोड कीं।

पोस्ट में उसने लिखा, 'मेरे एक दोस्त को एक दुकान के गोदाम में यह छोटा चूहा मिला। इसे गिरफ्तार किया गया और फिर इसके गले में पोस्टर लटका कर सार्वजनिक तौर पर इसका अपमान किया गया। बेचारा चूहा! अब वह अपना नया साल कैसे गुजारेगा?'

पहली तस्वीर में चूहे की तस्वीर के साथ उसकी ओर से एक शिकायती नोट भी जुड़ा हुआ था। इस नोट की भाषा ऐसी थी मानो चूहा इस तरह पकड़े जाने और अपमान किए जाने की शिकायत कर रहा हो। नोट में चूहे की ओर से लिखा गया था, 'तुम इससे अच्छा क्या कर सकते हो? अगर तुम मुझे पीट-पीटकर मार भी डालोगे, तब भी मैं नहीं मानूंगा कि तुम्हारे घर के चावल को मैंने चुराकर खाया।'

वहीं दूसरी तस्वीर में चूहे के शरीर पर दूसरा पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है- 'मैं फिर कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करूंगा।'

हालांकि चीन में चूहे को सजा देना का ये पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी जनवरी में एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला और पुरुष ने इसी तरह एक चूहे को बांधकर उसका वीडियो बनाया था। दोनों का आरोप था कि चूहे ने केले चुराए हैं।

Source : News Nation Bureau

Rat punishment
Advertisment
Advertisment
Advertisment