चीन ने राहत कार्यों के लिए भारत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह डेटा मुहैया कराया

चीन ने भारत के बाढ़ राहत कार्यों में मदद करने के लिए उसे देश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह से भेजा डेटा मुहैया कराया है. भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने शुक्रवार को यहां बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन (इसरो) ने अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग मांगा था जिसके बाद उपग्रह से भेजा डेटा दिया गया.

चीन ने भारत के बाढ़ राहत कार्यों में मदद करने के लिए उसे देश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह से भेजा डेटा मुहैया कराया है. भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने शुक्रवार को यहां बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन (इसरो) ने अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग मांगा था जिसके बाद उपग्रह से भेजा डेटा दिया गया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
चीन ने राहत कार्यों के लिए भारत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह डेटा मुहैया कराया

चीन ने भारत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह डेटा मुहैया कराया

चीन ने भारत के बाढ़ राहत कार्यों में मदद करने के लिए उसे देश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह से भेजा डेटा मुहैया कराया है. भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने शुक्रवार को यहां बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन (इसरो) ने अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग मांगा था जिसके बाद उपग्रह से भेजा डेटा दिया गया. सुन ने ट्वीट किया, 'अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग के लिए इसरो के अनुरोध के बाद चीन ने भारत के राहत प्रयासों में मदद देने के लिए उसके बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह से भेजा डेटा उसे मुहैया कराया है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान अब देख रहा अंतरिक्ष में जाने के सपने

चीन के सरकारी समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने बताया कि भारत ने 17 जुलाई को अंतरिक्ष और बड़ी आपदाओं पर अंतरराष्ट्रीय चार्टर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा था. यह चार्टर एक बहुपक्षीय व्यवस्था है जिसका उद्देश्य प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं से प्रभावित देशों के लिए अंतरिक्ष आधारित डेटा साझा करना है. गौरतलब है कि भारत के पूर्वोत्तर और बिहार का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है.

INDIA isro china flood satellite data Flood hit areas
      
Advertisment