Advertisment

पीएम मोदी के US दौरे पर चीन को लगी मिर्ची, बोला- अमेरिका से रहे सतर्क 

पड़ोसी देश चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका से दोस्ती को लेकर भारत को चेताने की कोशिश की है. उसका कहना है कि दोस्ती से पहले इतिहास जान ले.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi biden

PM Modi US tour( Photo Credit : social media)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर थे. अमेरिका ने दिल खोलकर पीएम का स्वागत किया. उनका यह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है. दरअसल पीएम मोदी भारत के पहले और विश्व के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. इस मामले में भारत को चीन ने नसीहत दे डाली है. पड़ोसी देश चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका से दोस्ती को भारत को चेताया है. ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में भारत को अमेरिका से सतर्क रहने को कहा गया है. इस लेख के जरिए कहा गया है कि अमेरिका लंबे वक्त से चीन से निपटने को लेकर भारत का सहारा लेता रहा है, मगर भारत को अमेरिका से पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: PM Modi को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, जानें अब तक किन देशों से मिला ये गौरव

इस लेख के जरिए कहने की कोशिश की गई है कि अमेरिका की आदत है कि वह जियोपॉलिटिक्स को सत्ता और ताकत की नजरों से देखता है. वह द्विपक्षीय संबंधों को मात्र लेनदेन की कसौटी पर रखता है. अमेरिका सिर्फ ऐसे देशों से रिश्ते रखता, जिससे उसे लाभ हो सके. अमेरिका इसके बाद इन लाभों को आधार बनाकर उन देशों को वरीयता सूची में रखता है. इस लेख में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर को आधार बनाकर लिखा गया है कि उन्होंने एक बार कहा था कि अमेरिका का कोई स्थाई दोस्त नहीं है. 

इस दौरे के दौरान एलन मस्क और रे डैलियो से लेकर अमेरिका की थिंकटैंक लॉबी भी पीएम से मिलने पहुंची. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, अमेरिका से दोस्ती बढ़ाते समय भारत को सतर्क रहने की आवश्यकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका इतिहास रहा है कि वह पीठ में छुरा घोंपने का काम करता रहा है. अमेरिका अपने मित्र देशों को धोखा देता आया है. यह कौन दावा कर सकता है कि वह एक दिन भारत को भी धोखा देगा. भारत जब ज्यादा सशक्त हो जाएगा तब जाहिर सी बात है कि अमेरिका नजरिया भी बदल सकता है.

Source : News Nation Bureau

PM Modi US tour
Advertisment
Advertisment
Advertisment