अमेरिका के सख्त टैरिफ के बावजूद चीन के निर्यात में वृद्धि

अमेरिका के सख्त टैरिफ से माना जा रहा था कि चीन के निर्यात में गिरावट दर्ज की जा सकती है क्योंकि अमेरिका ही चीन सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अमेरिका के सख्त टैरिफ के बावजूद चीन के निर्यात में वृद्धि

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार के बीच चीन के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है. मई महीने में चीन के निर्यात में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चीन के निर्यात में वृद्धि ऐसे समय में दर्ज की जा रही है जब अमेरिका ने चीन पर सख्त टैरिफ थोपा हुआ है. अमेरिका के सख्त टैरिफ से माना जा रहा था कि चीन के निर्यात में गिरावट दर्ज की जा सकती है क्योंकि अमेरिका ही चीन सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है.

Advertisment

मीडिया रिपरोट्स के मुताबिक चीन में व्यपारियों ने अमेरिका की तरफ से सख्त टैरिफ थोपे जाने से पहले ही अपने सामान का निर्यात शुरू कर दिया था जिसकी वजह अब इसमें वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस दौरान चीन के आयात में गिरावट भी दर्ज की गई जिसे चीन को अपने बाजारों में राहत पैकेज देना पड़ सकता है. बता दें चीन के आयात में 8.5 फीसदी की गिरावट आई है जो पिछले तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट है.

इससे पहले बताया जा रहा था चीन अमेरिका में रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात को सीमित करने की तैयारी कर रहा है. इससे अमेरिका के मैनुफैक्चरिंग सैक्टर को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल अमेरिका को 80 फीसदी रेयर अर्थ मिनरल की जरूरत होती है जो वो चीन से मंगवाता है. अगर चीन इस निर्यात को सीमित कर देगा तो अमेरिका के मैनुफैक्चरिंग सैक्टर प्रभावित हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

amrica tariff china export rate china America america tariff on china
      
Advertisment