China: डिजिटल अर्थव्यवस्था से तिब्बतियों का जीवन बदल रहा है

हाल ही में चाइना मोबाइल ने समुद्र की सतह से 5373 मीटर ऊंचाई पर स्थित तिब्बत की सीमांत काउंटी नागार्जे के पुमाच्यांगथांग कस्बे में सफलता से 5जी बेस स्टेशन स्थापित किया. उल्लेखनीय बात है कि पुमाच्यांगथांग कस्बे की समुद्र की सतह से ऊंचाई चीन में सब से अधिक है. अब तक तिब्बत में 8099 5जी बेस स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं और सभी 74 जिलों व शहरी क्षेत्रों और मुख्य कस्बों में 5जी नेटवर्क की सेवा उपलब्ध हो चुकी है.

author-image
IANS
New Update
5G Tower

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

हाल ही में चाइना मोबाइल ने समुद्र की सतह से 5373 मीटर ऊंचाई पर स्थित तिब्बत की सीमांत काउंटी नागार्जे के पुमाच्यांगथांग कस्बे में सफलता से 5जी बेस स्टेशन स्थापित किया. उल्लेखनीय बात है कि पुमाच्यांगथांग कस्बे की समुद्र की सतह से ऊंचाई चीन में सब से अधिक है. अब तक तिब्बत में 8099 5जी बेस स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं और सभी 74 जिलों व शहरी क्षेत्रों और मुख्य कस्बों में 5जी नेटवर्क की सेवा उपलब्ध हो चुकी है.

Advertisment

5जी यूजर्स की संख्या 7 लाख 19 हजार जा पहुंची है. इसके अलावा गीगाबिट ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क लगभग पूरे तिब्बत में फैला हुआ है. यह इधर के कुछ सालों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की डिजिटल अर्थव्यवस्था के तेज विकास का एक लघुचित्र है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में तिब्बत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 33 अरब युआन से पार कर गया और उच्च व नवीन डिजिटल व्यवसायों का अतिरिक्त मूल्य 15 अरब 24 करोड़ युआन पहुंचा. इस क्षेत्र में कार्यरतों की संख्या 12 हजार थी. वर्ष 2021 में तिब्बत के डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 40 अरब युआन से अधिक हो गया, जो तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास का नया इंजन बन गया. वर्ष 2022 की पहली तिमाही में तिब्बत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का अतिरिक्त मूल्य 7 अरब युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 14.2 प्रतिशत बढ़ा.

तिब्बत में डिजिटल अर्थव्यवस्था के बुनियादी संस्थापनों के सुधार के साथ साथ डिजिटल तकनीक तेजी से स्थानीय सार्वजनिक सेवा, पारिस्थितिकी संरक्षण के प्रबंधन और जनजीवन की उन्नति में अपनायी जा रही है, जिससे आम तिब्बतियों का जीवन बदल रहा है. मसलन स्मार्ट चिकित्सा इलाज के संचालन से स्थानीय लोगो को बेहतर और सुविधाजनक चिकित्सा सेवा मिली है. डिजिटल स्कूल के निर्माण के कारण व्यापक तिब्बती बच्चे श्रेष्ठ शिक्षा संसाधान साझा कर रहे हैं.

मरुस्थलीकरण की रोकथाम में डिजिटल निगरानी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण की मजबूती के लिए काफी मददगार है. 5जी प्लस स्मार्ट खदान के निर्माण से खदान की उत्पादन कुशलता की बड़ी उन्नति के साथ सुरक्षा संबंधी घटनाओं की संख्या में भी बड़ी गिरावट आयी है. 5जी प्लस स्मार्ट लॉजिस्टिक्स पार्क से श्रमिकों की संख्या कम हो गयी है और वस्तुओं के सोटिर्ंग और डिलीवरी अधिक आसान और सटीक हो गया है. इस के अलावा स्मार्ट पर्यटन, स्मार्ट पुलिस और ब्रॉडकास्टिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था न सिर्फ आर्थिक वृद्धि का अहम इंजन है, बल्कि आम लोगों के सुखमय जीवन का आधार भी बन रहा है.

परिचय के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का गुणवत्तापूर्ण विकास पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम अपनाया है. टॉप डिजाइन मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने लगातार तिब्बत में डिजिटल आर्थिक विकास योजना (वर्ष 2020-2025) समेत सिलसिलेवार नीतियां प्रस्तुत कीं. प्रदेश सरकार की रणनीति है कि 5जी ,हरित आंकड़े केंद्र, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, औद्योगिक इंटरनेट आदि नयी किस्म वाले ढांचागत निर्माण को गति देकर सक्रियता से राष्ट्रीय बिग डेटा कम्प्युटिंग परियोजना में घुल जाना. अब तिब्बत की डिजिटल अर्थव्यवस्था दिन दो गुने रात चार गुना बढ़ रही है, जो विश्व की छत पर रह रहे तिब्बतियों के जीवन को गहराई से बदल रहा है.

(साभार--- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

World News 5G Network digital economy china lives of Tibetans
      
Advertisment