logo-image

आतंकी मसूद अजहर पर चीन का नया बहाना, कहा- भारत की मांग पर 'अलग-अलग विचार'

पाकिस्तान में बैठे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर चीन ने सफाई दी है। चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत की मांग पर अलग-अलग विचार है।

Updated on: 08 Oct 2016, 08:33 PM

बीजिंग:

पाकिस्तान में बैठे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर चीन ने सफाई दी है। चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत की मांग पर अलग-अलग विचार है।

आपको बता दें कि चीन मसूद अजहर का बचाव कर रहा है। साथ ही भारत के कदम पर अड़ंगा लगा रहा है। पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 देशों ने भारत की मांग का समर्थन किया था। जबकि चीन ने इसका विरोध किया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए शनिवार को कहा कि भारत द्वारा मार्च में लगाए गए आवेदन पर अब भी अलग-अलग विचार हैं।

और पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत ने पाक के दोस्त चीन को घेरा

वैश्विक आतंकवादियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति की 1267 सूची में पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को रखे जाने की भारत ने मांग की है। लेकिन चीन इसका विरोध कर रहा है।

खूंखार आतंकी मसूद अजहर लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है।