आतंकी मसूद अजहर पर चीन का नया बहाना, कहा- भारत की मांग पर 'अलग-अलग विचार'

पाकिस्तान में बैठे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर चीन ने सफाई दी है। चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत की मांग पर अलग-अलग विचार है।

पाकिस्तान में बैठे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर चीन ने सफाई दी है। चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत की मांग पर अलग-अलग विचार है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आतंकी मसूद अजहर पर चीन का नया बहाना, कहा- भारत की मांग पर 'अलग-अलग विचार'

पाकिस्तान में बैठे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर चीन ने सफाई दी है। चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत की मांग पर अलग-अलग विचार है।

Advertisment

आपको बता दें कि चीन मसूद अजहर का बचाव कर रहा है। साथ ही भारत के कदम पर अड़ंगा लगा रहा है। पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 देशों ने भारत की मांग का समर्थन किया था। जबकि चीन ने इसका विरोध किया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए शनिवार को कहा कि भारत द्वारा मार्च में लगाए गए आवेदन पर अब भी अलग-अलग विचार हैं।

और पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत ने पाक के दोस्त चीन को घेरा

वैश्विक आतंकवादियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति की 1267 सूची में पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को रखे जाने की भारत ने मांग की है। लेकिन चीन इसका विरोध कर रहा है।

खूंखार आतंकी मसूद अजहर लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है।

Source : News Nation Bureau

INDIA china UN Masood Azhar
      
Advertisment