चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3213 हुई, 80 हजार से अधिक संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,213 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,860 हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Corona Virus

चीन में धीरे-धीरे थम रहा कोरोना वायरस का कहर.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,213 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,860 हो गई है. सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को देश में नोवल कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 16 नए कन्फर्म मामलों और 14 मौतें होने की जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं. आयोग ने कहा कि इस बीच 41 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की पेंटिंग पर लोकसभा में हंगामा, राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर आमने-सामने

838 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
ठीक होने के बाद रविवार को 838 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 194 घटकर 3,032 हो गई. चीन में मध्यरात्रि तक कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 80,860 तक पहुंच गई, जिनमें 9,898 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 67,749 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 3,213 लोगों ने बीमारी के कारण जान गंवा दी है. आयोग ने कहा कि 134 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट की रार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, कल सुनवाई

9 हजार से अधिक निगरानी में
आयोग ने कहा कि मरीजों के निकट संपर्क में आए 9,582 लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं. रविवार को 1,316 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई. मध्यरात्रि तक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में चार मौतों सहित 148 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में एक मौत के साथ 59 मामलों की पुष्टि हुई थी. हांगकांग में कुल 84, मकाऊ में 10 और ताइवान में 20 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,213.
  • अस्पताल से 838 लोगों को दी गई छुट्टी.
  • 80 हजार से अधिक लोग चीन में संक्रमित.

covid-19 Huwai Infected Wuhan corona-virus china
      
Advertisment