चीन के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़े, यात्रा पर लगा प्रतिबंध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष नेताओं ने अधिकारियों को चेताया है कि अगर वे महामारी की रोकथाम करने में विफल रहे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष नेताओं ने अधिकारियों को चेताया है कि अगर वे महामारी की रोकथाम करने में विफल रहे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
china

china corona cases( Photo Credit : ani)

चीन में कोरोना महामारी (Corona Cases in China) दोबारा कहर बरपा रही है.  इस वायरस के अति संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते एक महीने में 70 से ज्यादा अधिकारियों को वायरस को नियंत्रित करने में विफल होने की सजा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष नेताओं ने अधिकारियों को चेताया है कि अगर वे महामारी की रोकथाम करने में विफल रहे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी तब जारी की गई है जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंजूर किया कि ज्यादातर मामलों में बहुत कम या कोई लक्षण नहीं दिखा, जिससे उन्हें अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया.

Advertisment

अखबार का दावा है कि मौजूदा लहर के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहने के लिए कम से कम 74 अधिकारियों को बर्खास्त या फटकार लगाई गई है. इस बीच चीन में मंगलवार को 4,700 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिले हैं. इनमें से अधिकांश मामले उत्तर पूर्वी प्रांत जिलिन से दर्ज किए गए, जहां करीब 90 लाख से अधिक लोग लॉकडाउन के कारण घरों में बंद है.

इस शहर में यात्रा पर भी प्रतिबंध

चीन के शहर जिलिन में यात्राओं पर प्रतिबंध है और जिन नागरिकों को यात्रा करनी है उन्हें पुलिस को जानकारी देने होगी. जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में सामान्य लक्षण वाले मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन इजाफा हुआ है. वहीं शेनयांग में कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की फैक्ट्री में मंगलवार को कोरोना के 47 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सोमवार को स्थानीय संक्रमण के 865 मामले मिले हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • 70 से ज्यादा अधिकारियों को वायरस को नियंत्रित करने में विफल होने की सजा दी गई है.
  • चीन में 4,700 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिले हैं

 

covid-19 coronavirus corona omicron health official
      
Advertisment