Advertisment

चीन ने पाकिस्तान में दरगाह पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को सहयोग देने की पेशकश की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चीन ने पाकिस्तान में दरगाह पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
Advertisment

चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को सहयोग देने की पेशकश की।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन को सिंध प्रांत के सेहवान में गुरुवार को हुए इस घातक बम विस्फोट से सदमा पहुंचा है, जिसमें इतने लोगों की जान गई।

गेंग ने कहा, "हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक व मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए संवेदना जताते हैं।"

पाकिस्तान के सेहवान कस्बे में स्थित लाल शहबाज कलंदर दरगाह परिसर में हुए विस्फोट में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना में 250 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे। 'डॉन' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के कारण सीमा को सभी प्रकार की व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया है।

इस घटना के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर विस्फोटों का ठीकरा फोड़ा है। साथ ही अफगानिस्तान की सीमा को साल भी कर दिया है।  

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मायावती ने कहा- गरीब सवर्णो को भी मिले आरक्षण

ये भी पढ़ें: चीन का सुझाव, ताइवान पर 'वन चाइना' नीति की सम्मान करे अमेरिका

Source : News Nation Bureau

china China Condemns terror attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment