चीन में कोयला खदान में गैस रिसाव में मृतक संख्या 23 हुई

खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर अधिक होने से मजदूर वहीं फंस गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Coal Mine

इसी कोयला खदान में हुआ हैदसा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दक्षिण-पश्चिम चीन की एक कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड रिसने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना योगचुआन जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयला खदान में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुई. 

Advertisment

यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे में उपकरणों को नष्ट कर रहे थे और खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर अधिक होने से वे वहीं फंस गए. खदान में दो महीने पहले ही काम रोक दिया गया था और यह बंद थी. एजेंसी ने रविवार को बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

स्थानीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान से वर्ष 1975 में खनन शुरू हुआ था और वर्ष 1998 में इसे निजी हाथों में दे दिया गया. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,20,000 टन है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

गैस लीक killed चीन मजदूरों की मौत कोयला खदान china Coal Mine Gas Leak tragedy
      
Advertisment