मसूद अजहर पर चीन भी कसेगा शिकंजा! वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर दिया ये बयान

सोमवार को चीन ने दावा किया कि मसूद को यूएन (UN) द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे में सकारात्मक प्रगति हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मसूद अजहर पर चीन भी कसेगा शिकंजा! वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर दिया ये बयान

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर शिकंजा कसने के लिए भारत समेत कई देश कोशिश कर रहे हैं. लेकिन चीन बार-बार इसमें अड़गा लगा रहा है. लेकिन इस बार चीन ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. सोमवार को चीन ने दावा किया कि मसूद को यूएन (UN) द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे में सकारात्मक प्रगति हुई है.

Advertisment

हालांकि इस दौरान चीन ने अमेरिका पर भी निशाना साधा. चीन ने कहा कि अमेरिका सीधे सुरक्षा परिषद के समक्ष मामले को उठाकर उसके प्रयासों को बर्बाद कर रहा है. चीन ने कहा कि ऐसा करके अमेरिका एक खराब उदाहरण पेश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के 4 F-16 विमानों को भारतीय सीमा में भेजा, सुखोई और मिराज ने खदेड़ा

बता दें कि सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अजहर को सूचीबद्ध करने के फ्रांस के प्रस्ताव पर चीन के अड़ंगा लगाने के 2 हफ्ते बाद अमेरिका ने 27 मार्च को एक बड़ा कदम उठाया. अमेरिका ने अजहर को ब्लैकलिस्ट करने, उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने, उसकी संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक और हथियार रखने पर रोक लगाने के लिए 15 देशों के शक्तिशाली परिषद में ड्राफ्ट पेश किया था.

पिछले महीने, चीन ने चौथी बार अजहर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया था. अजहर भारत में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आत्मघाती हमले समेत कई हमले में वांछित है. चीन भारत, अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य देशों के इस आग्रह को लगातार ठुकराता रहा है.

Source : PTI

Masood Azhar china global terrorist America Terrorist
      
Advertisment