चीन : केमिकल प्लांट विस्फोट में मरने वालों की संख्या 47 हुई

चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है और 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है और 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चीन : केमिकल प्लांट विस्फोट में मरने वालों की संख्या 47 हुई

चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है और 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शियांगशुई काउंटी के यानचेंग में केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित प्लांट में आग लगने के बाद गुरुवार को करीब अपरान्ह 2.48 विस्फोट बजे हुआ.

Advertisment

भयावह विस्फोट से इमारत के गिरने से मजदूर फंस गए. विस्फोट से आसपास के आवासीय घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए. आग पर शुक्रवार सुबह काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई मजदूर विस्फोट के बाद खून से लथपथ फैक्ट्री से निकलते देखे गए.  

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान : युद्ध अभियान के दौरान हुई 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि प्लांट में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. उन्होंने घटना की जांच का आदेश भी दिया.

Source : IANS

china World News chemical blast
Advertisment