चीन ने पाकिस्तान से आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की, जानें क्यों

चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पाकिस्तान जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चीन ने पाकिस्तान से आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की, जानें क्यों

फोटो: ANI

चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पाकिस्तान जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया. वहीं पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से गुजरने वाली अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया है. यहां की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के चलते पाकिस्तानी वायुक्षेत्र के बंद रहने से यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Advertisment

गोबल टाइम्स ने नागर विमानन विशेषज्ञों के हवाले से खबर दी है की आम तौर पर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र और भारत-पाक सीमा के ऊपर से गुजरने वाली पश्चिम एशिया से आने वाली उड़ानों को चीन में भारत, म्यांमा या मध्य एशिया के मार्ग से प्रवेश दिया जा रहा है. उत्तर चीन हवाई यातायात प्रबंधन ब्यूरो द्वारा ग्लोबल टाइम्स को भेजे गए एक बयान के अनुसार राजधानी बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पाकिस्तान जाने वाली और पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें बुधवार और गुरूवार को रद्द रहीं. इसमें यहां बीच में विश्राम करने वाली उड़ानें भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: गलत तस्वीर शेयर करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल हुए ट्रोल, देखें लोगों ने क्या कहा

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार शुक्रवार को भी यह उड़ानें अपने तय समय पर चलेंगी या नहीं इसे लेकर अनिश्चिता बनी हुई है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली.

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए गत 26 जनवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया. इस हमले में जैश के सीनियर कमांडर सहित करीब 300 आतंकवादी मारे गए. जिसके बाद से पड़ोसी देश में भी चिंता का माहौल बना हुआ है.

Source : News Nation Bureau

abhinandan Surgical Strike 2 India-Pakistan india pakistan tension china
      
Advertisment