logo-image

अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका चीन, हांगकांग से वापस लिया विवादास्पद प्रत्यर्पण कानून

हांगकांग ने बुधवार को विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया

Updated on: 23 Oct 2019, 01:48 PM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखते चीन ने हांगकांग से विवादित प्रत्यर्पण कानून वापस ले लिया है. ये वही प्रत्यर्पण कानून है जिसे लेकर पिछले 20 हफ्तों से लगातार प्रदर्शन जारी था जिसके चलते वहां राजनीतिक उथल पुछल मची हुई थी.   हांगकांग ने बुधवार को विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया. हांगकांग फ्री प्रैस की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम विधान परिषद में मुख्य कार्यकारी के संबोधन के दौरान विरोध प्रदर्शन के कारण एक सप्ताह देरी से उठाया जा सका.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी को मारने के लिए फिदायीन बनी पाकिस्तानी गायिका, जारी की धमकी

विधेयक की दूसरी रीडिंग बुधवार को फिर से शुरू की गई. सुरक्षा सचिव जॉन ली ने इसके बाद सदन से विधेयक वापस लेने का आग्रह किया.  वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि हांगकांग में चले विरोध प्रदर्शन की गाज अब वहां के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी कैरी लैम पर गिर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजिंग कैरी लैम को हटाने की योजना तैयार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की हालत गंभीर, बेटे ने लगाया जेल में जहर देने का आरोप

बता दें, ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई जब हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हांगकांग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर तीन के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था.