चीन ने कोरोना वायरस के टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल किया शुरू

घातक कोरोना वायरस का मुकाबला करने के तौर-तरीके ढूंढने में दुनियाभर के वैज्ञानिकों के जुट जाने के बीच चीन ने इसके टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुरू किया है. रिकार्ड से यह पता चला है.

घातक कोरोना वायरस का मुकाबला करने के तौर-तरीके ढूंढने में दुनियाभर के वैज्ञानिकों के जुट जाने के बीच चीन ने इसके टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुरू किया है. रिकार्ड से यह पता चला है.

author-image
nitu pandey
New Update
Corona Virus Vaccine

चीन ने कोरोना वायरस के टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल किया शुरू( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

घातक कोरोना वायरस का मुकाबला करने के तौर-तरीके ढूंढने में दुनियाभर के वैज्ञानिकों के जुट जाने के बीच चीन ने इसके टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुरू किया है. रिकार्ड से यह पता चला है. यह परीक्षण ऐसे वक्त शुरू हुआ है जब अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने सिएटल में संभावित टीके का परीक्षण किया है. सत्रह मार्च को देश के क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में जमा किये गए दस्तावेजों के अनुसार चीन का प्रयास 16 मार्च को शुरू हुआ जिसके साल के आखिर तक चलने की संभावना है.

Advertisment

उसी दिन अमेरिका ने भी इसकी घोषणा की थी. सरकारी धन से प्रायोजित इस परियोजना से जुड़े एक सदस्य ने कहा, ‘कोविड-19 (COVID 19)  के पहले चरण के ट्रायल के स्वयंसेवकों ने पहले से ही टीके लेने शुरू कर दिये हैं.’

इसे भी पढ़े:कोरोना वायरस के चलते जम्मू-कश्मीर में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन, सिर्फ खुली रहेंगी ये दुकानें

इसमें 18 से 60 साल तक के 108 लोग भाग लेंगे और उनका तीन समूहों में परीक्षण किया जाएगा. उन्हें अलग-अलग डोज दिया जाएगा. वे सभी वुहान के नागरिक हैं जहां नया कोरोना वायरस पिछले साल आखिर में सामने आया था. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद सरकारों ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिये थे और दुनियाभर में दवा कंपनियां एवं अनुसंधान प्रयोगशालाएं पूरी तरह जुटी हुई हैं.

और पढ़ें:बाबा रामदेव के पतंजलि योगग्राम में लगी भीषण आग, 20 झोपड़ियां जलकर राख

फिलहाल इस नयी बीमारी के लिए कोई मान्य टीका या दवा नहीं है. इस बीमारी के चलते दुनिया में अबतक 13000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. 

crona virus covid19 china corona-vaccine
Advertisment