भारत और चीन के बीच अच्छे रिश्तों से दोनों देशों का होगा भला: बीजिंग

एयर फोर्स मार्शल बी एस धनोआ के दो मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार रहने वाले बयान को नजरअंदाज करते हुए चीन ने दोनों देशों के बीच स्वस्थ और मजबूत रिश्ते की अहमियत पर जोर दिया है।

एयर फोर्स मार्शल बी एस धनोआ के दो मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार रहने वाले बयान को नजरअंदाज करते हुए चीन ने दोनों देशों के बीच स्वस्थ और मजबूत रिश्ते की अहमियत पर जोर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
भारत और चीन के बीच अच्छे रिश्तों से दोनों देशों का होगा भला: बीजिंग

चीन ने कहा भारत के साथ मजबूत संबंध दोनों देशों के हितों के मुताबिक (फाइल फोटो)

एयर फोर्स मार्शल बी एस धनोआ के दो मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार रहने वाले बयान को नजरअंदाज करते हुए चीन ने दोनों देशों के बीच स्वस्थ और मजबूत रिश्ते की अहमियत पर जोर दिया है।

Advertisment

बीजिंग ने कहा, 'भारत और चीन के बीच स्वस्थ और मजबूत रिश्ता दोनों देशों के लोगों के हितों के मुताबिक है। क्षेत्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी ऐसा ही देखना चाहता है।'

चीन के विदेश मंत्रालय का बयान भारतीय एयर फोर्स चीफ बी एस धनोओ के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था भारत चीन की तरफ से आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने की क्षमता रखते हुए दो मोर्च पर लड़ सकता है।

डोकलाम में कोई गतिरोध नहीं, बनी हुई है पहले जैसी स्थिति: विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय सेना के अहम अधिकारी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को समझते हुए चीन और भारत के रिश्ते के विकास के मुताबिक माहौल बनाने की दिशा में काम करेंगे।'

गौरतलब है कि डोकलाम विवाद के समाधान होने के बाद भी चीनी सेना इस इलाके में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं, जिसे लेकर भारत चिंतित है।

खत्म नहीं हुआ डोकलाम विवाद, चीन ने फिर शुरू किया सड़क निर्माण

HIGHLIGHTS

Source : News Nation Bureau

china china india relationship dokalam
Advertisment