चीन और ब्रिटेन के संबंध होंगे बेहतर

वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन और ब्रिटेन के संबंध होंगे बेहतर

Getty image

चीन और ब्रिटेन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। दोनों देशों ने यह प्रतिबद्धता लंदन में आयोजित आठवें चीन-ब्रिटेन सामरिक संवाद में जताई।

Advertisment

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की अनिश्चितताओं के बीच दोनों देशों ने मंगलवार को कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लंदन में आयोजित आठवें चीन-ब्रिटेन सामरिक संवाद की अध्यक्षता संयुक्त रूप से चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने की।

यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह और इसके बाद यहां की सरकार में हुए फेरबदल के महीनों बाद चीन व ब्रिटेन के नेताओं ने सितंबर में चीन में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भी मुलाकात की थी। तब भी दोनों देशों के नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई थी।

यांग ने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर लगातार आदान-प्रदान होना चाहिए और निवेश, व्यापार, वित्त, नवीनीकरण व ढांचागत निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

Source : IANS

china UK Bilateral Relations
Advertisment