PM मोदी को चीन की नसीहत, BRICS में नहीं उठाएं पाक आतंक का मुद्दा

सीमा विवाद के मुद्दे का समाधान होने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें पाकिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाने की नसीहत दी है।

सीमा विवाद के मुद्दे का समाधान होने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें पाकिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाने की नसीहत दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
PM मोदी को चीन की नसीहत,  BRICS में नहीं उठाएं पाक आतंक का मुद्दा

ब्रिक्स में पाकिस्तान के आतंकवाद पर चर्चा नहीं (फाइल फोटो))

सीमा विवाद के मुद्दे का समाधान होने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें पाकिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाने की नसीहत दी है।

Advertisment

इससे पहले भी चीन आतंकवाद के मुद्दे पर क्षेत्रीय और वैश्विक मंचों पर पाकिस्तानी आतंकवाद का बचाव करता रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध प्रयासों में सबसे आगे है और उसने इसके लिए बलिदान दिया है।

हुआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान द्वारा किए गए योगदान व बलिदान को मान्यता देनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हमने पाया है कि जब पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी होने की बात आती है तो भारत की कुछ चिंताएं हैं। मैं नहीं सोचती कि यह ऐसा मुद्दा है जिस पर ब्रिक्स में चर्चा की जानी चाहिए।'

और पढ़ें: डोकलाम पर चीन की गीदड़ भभकी, कहा-ऐसी घटनाओं से सबक ले भारत

इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में पांच सदस्य देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) भाग लेंगे। यह शिखर सम्मेलन चीन के शहर शियामेन में रविवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा, 'चीन आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान व दूसरे देशों के साथ काम करने का इच्छुक है। यह सभी पक्षों के आम हितों को पूरा करता है।' पाकिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद भारत व चीन के बीच एक विवादास्पद मुद्दा है।

चीन दो बार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयास को रोक चुका है।

बीते साल भारत में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में चीन ने भारत द्वारा ब्रिक्स घोषणा में आतंकवादी समूह की सूची में जेईएम व लश्कर-ए-तैयबा के नाम शामिल करने के प्रयास का समर्थन नहीं किया था।

और पढ़ें: सीमा विवाद पर जारी गतिरोध के बीच बीजिंग में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

Source : IANS

INDIA pakistan brics china counter terror
      
Advertisment