इजरायली हमले में ढेर हुआ हमास के एयरफोर्स का चीफ, नरसंहार में अबू मुराद ने निभाई थी अहम भूमिका

इजरायली हमले में ढेर हुआ हमास के एयरफोर्स का चीफ, नरसंहार में अबू मुराद ने निभाई थी अहम भूमिका

इजरायली हमले में ढेर हुआ हमास के एयरफोर्स का चीफ, नरसंहार में अबू मुराद ने निभाई थी अहम भूमिका

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
Israel-Palestine

israel attack( Photo Credit : File Photo)

हमास के हमले के बाद इजरायल की ओर से लगातार गाजा पट्टी पर हमला किया जा रहा है. देर रात जमकर बमबारी की गई. ताजा जानकारी के मुताबिक, हमलों में हमास के एयरफोर्स का चीफ को ढेर कर दिया गया है. इजरायली मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के हवाई विंग का प्रमुख अबू मुराद को मार गिराया गया है. इजरायली सेना ने हमास के एक मुख्यालय को निशाना बना था. जहां से आतंकी संगठन अपनी हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था. बता दें कि ये वहीं, अबू मुराद है जिसने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को गाइड करता था. इसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर के सहारे हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Israel-Palestinian Conflict Israel Palestine war Israel attack Israel Palestine War News Israel Attack Damascus Israel attack update Israel and Palestine war Israel and Palestine conflict
      
Advertisment