logo-image

30 हस्तियों का अकॉउंट कर चुका है हैक, अदालत ने माना दोषी

शिकागो में एक हैकर को अमेरिका की एक संघीय अदालत ने दोषी करार दिया है। उस पर अब तक 30 हस्तियों का नग्न तस्वीर और व्यक्तिगत जानकारी चुराने का आरोप है।

Updated on: 28 Sep 2016, 02:09 PM

शिकागो:

शिकागो में एक हैकर को अमेरिका की एक संघीय अदालत ने दोषी करार दिया है। उस पर अब तक 30 हस्तियों का नग्न तस्वीर और व्यक्तिगत जानकारी चुराने का आरोप है।

2013 और 2014 में,एडवर्ड ने एप्पलआई क्लाउड को हैक किया था उसने जेनिफर लॉरेंस और ब्री लार्सन, और मॉडल केट अपटन, जैसी हस्तियों के जीमेल अकॉउंट को हैक कर उनकी व्यक्तिगत तस्वीरों को चूरा लिया था। तस्वीरें बाद में ऑनलाइन लीक हो गई थी।

एडवर्ड के वकील थॉमस न्यायाधीश से कहा की उसने कभी तस्वीरों को 'बेचने या प्रसार" करने के प्रयास नहीं किया।

एडवर्ड के वकील से न्यायाधीश ने जब पूछा कि क्या तस्वीर एडवर्ड सिर्फ अपनी संतुष्टि और आनंद के लिये चुराता था तो उस आदमी के वकील ने जवाब हां में दिया। फेडरल जांचकर्ताओं को उस व्यक्ति की तलाश अभी भी है जिसने तस्वीर लीक की है ।

इस मामले पर फेडेरल न्यायाधीश अब 10 जनवरी को सुनवाई करेंगे।

इस व्यक्ति ने लगभग 300 लोगों को धोखा दिया है जिनमे 30 सेलेब्रिटी भी हैं।