रमज़ान के दौरान बगदाद में आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत 22 ज़ख्मी

इराक की राजधानी बगदाद में आईसक्रीम पार्लर के बाहर बम धमाके में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोग ज़ख्मी हुए हैं। यह हादसा बगदाद में आईसक्रीम पार्लर के बाहर खड़ी कार में हुए धमाके से हुआ।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
रमज़ान के दौरान बगदाद में आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत 22 ज़ख्मी

बगदाद में बम धमाका (फाइल फोटो)

इराक की राजधानी बगदाद में आईसक्रीम पार्लर के बाहर बम धमाके में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोग ज़ख्मी हुए हैं। यह हादसा बगदाद में आईसक्रीम पार्लर के बाहर खड़ी कार में हुए धमाके से हुआ।

Advertisment

इस हमले की इस्लामिक स्टेट ने ज़िम्मेदारी ली है। इराकी अधिकारियों ने कहा कि यह धमाका पार्किंग में खड़ी कार में विस्फोट के ज़रिए किया गया।

यह आतंकी हमला मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीने रमज़ान के शुरु होते ही हुआ है जब मुस्लिम दिन में दौरान उपवास करते थे। इस दौरान सूर्यास्त के बाद, परिवारों ने अपना रोजा तोड़ा और बगदाद के रेस्तरां और कैफे जल्दी से भर गए थे।

रमज़ान के मौके पर अक्सर हिंसक घटनाएं होती हैं। पिछले साल, बगदाद शहर एक विशाल ट्रक बम हमले से हिल गया था जो शहर के केंद्र में एक लोकप्रिय कारोबारी क्षेत्र माना जाता है।

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast Iraq Bagdad
      
Advertisment