भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

पीएम ट्रडो दो मोर्चों पर फंसे, यूक्रेन से वापस बुला रहे अपने कर्मचारी

कनाडा ने गैर-जरूरी कनाडाई कर्मचारियों और बाकी आश्रितों को यूक्रेन में कनाडाई दूतावास से अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला किया है.

कनाडा ने गैर-जरूरी कनाडाई कर्मचारियों और बाकी आश्रितों को यूक्रेन में कनाडाई दूतावास से अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Canada

अपने लोगों की सपरक्षा को देख उठाया ऐहितियाती कदम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

घरेलू मोर्चे पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को फ्रीडम मूवमेंट का सामना करना पड़ा रहा है. स्थिति यह है कि ओटावा में हजारों ट्रक चालकों के पीएम आवास के घेराव के आगे उन्हें मजबूर होकर छिप कर भागना पड़ा है. ऐसे में यूक्रेन संकट ने कनाडा की चिंता बढ़ी दी है. संभवतः इसी कारण कनाडा ने यूक्रेन में अपने दूतावास से कर्मचारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. ये जानकारी देश के विदेश मंत्रालय ने दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए कहा कि कनाडा ने गैर-जरूरी कनाडाई कर्मचारियों और बाकी आश्रितों को यूक्रेन में कनाडाई दूतावास से अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला किया है. बयान में कहा गया कि कनाडा के लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस सप्ताह की शुरूआत में घोषित किया गया कि कनाडा सुरक्षा क्षेत्र सुधार, संघर्ष प्रबंधन, लोकतांत्रिक सुधार, कांसुलर सेवाओं और कूटनीति जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले अधिकारियों के साथ कीव, यूक्रेन में कनाडाई दूतावास में टीम को मजबूत करेगा.

एक साथ वे हमारी राजनयिक क्षमता को बढ़ाएंगे और हमें यूक्रेन के समर्थन में विकसित स्थिति का आकलन और प्रतिक्रिया जारी रखने की अनुमति देंगे. इस बीच, कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद रविवार को पहले यूक्रेन पहुंचीं और एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कनाडा के सशस्त्र बलों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेगा. पहले कनाडा ने अपनी यात्रा सलाह पर सुझाव दिया था कि किसी भी गैर-आवश्यक कनाडाई को यूक्रेन छोड़ देना चाहिए. संभावित रूसी-यूक्रेनी संघर्ष की बढ़ती चिंताओं के बीच निर्णय लिया गया.

HIGHLIGHTS

  • घरेलू मोर्चे पर ट्रूडो का सिरदर्द बढ़ा रहा फ्रीडम मूवमेंट
  • इस बीच यूक्रेन तनाव ने खोला चुनौतियों का मोर्चा
russia ukraine यूक्रेन Canada तनाव रूस कनाडा Canada Embassy
      
Advertisment