/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/06/mass-shooting-42.jpg)
Canada: Six people died in mass shooting in Ontario( Photo Credit : File)
Six people died in mass shooting in Canada: कनाडा से मास शूटिंग की खबर सामने आ रही है. यहां एक बंदूकधारी ने कम से कम 5 लोगों की जान ले ली है. मृतकों में एक 73 साल की बुजुर्ग भी हैं. इस वारदात में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला कनाडा के ओन्टारिओ प्रांत में रविवार की रात को हुआ. स्थानीय पुलिस ने बताया कि वॉगान शहर (City of Vaughan) के रेजीडेंशियल बिल्डिंग में गोलीबारी की ये वारदात हुई. इस हमले को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.
Six people including the 73-year-old suspect died and one was seriously injured in a shooting at a residential building in the city of Vaughan in Canada's Ontario province on Sunday night, local police said: Reuters
— ANI (@ANI) December 19, 2022
दुनिया के सबसे सुरक्षित देश में कोहराम
वैसे, कनाडा को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है, जहां ऐसी वारदातें न के बराबर होती हैं. लेकिन इस घटना के बाद से सभी लोग हतप्रभ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने देश में ऐसी वारदात के बारे में बहुत कम सुना है. ऐसी वारदातें पड़ोसी देश अमेरिका में भले ही आम है, लेकिन ये वारदात हम लोगों के लिए झटके की तरह है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमलावर के मकसद की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. कि उसने क्यों बेगुनाहों की जान ले ली. वो भी रेजिडेंशियल इलाके में.
देश को हथियारों की उपलब्धता पर करना होगा विचार
बता दें कि कनाडा का ओन्टारिओ प्रांत अमेरिका से सटा हुआ है. इसे सबसे विकसित इलाकों में से एक माना जाता है, जो अटलांटिक के तटीय क्षेत्र में स्थित है. इस घटना के बाद कनाडा के एक नेता ने कहा है कि उनके देश को भी हथियारों को लेकर नए तरीके से सोचने की जरूरत पड़ चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कनाडा में मास शूटिंग की वारदात
- गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत
- हमले में एक बुजुर्ग की भी मौत
Source : News Nation Bureau