Advertisment

कनाडा : बस दुर्घटना के लिए प्रवासी भारतीय को 8 साल की जेल

सस्केचेवान प्रांत की न्यायाधीश इनेज कार्डिनल ने जसकीरत सिंह सिद्धू को प्रत्येक मृतक के लिए आठ साल तथा 13 घायलों के लिए पांच साल जेल की सजा सुनाई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कनाडा : बस दुर्घटना के लिए प्रवासी भारतीय को 8 साल की जेल

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

यहां एक प्रवासी भारतीय ट्रक चालक को उसके ट्रक की आइस हॉकी टीम की बस से टक्कर लगने से 16 लोगों की मौत होने के मामले में आठ साल जेल की सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स ने यह जानकारी दी. सस्केचेवान प्रांत की न्यायाधीश इनेज कार्डिनल ने जसकीरत सिंह सिद्धू को प्रत्येक मृतक के लिए आठ साल तथा 13 घायलों के लिए पांच साल जेल की सजा सुनाई. उन्होंने हालांकि आदेश दिया कि पूरी सजा एक साथ ही जारी रहेगी, इसलिए दोषी को अधिकतम आठ साल ही जेल में काटने पड़ेंगे. समाचार पत्र सस्काटून स्टार फीनिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत को बताया गया कि चालक ने राजमार्ग पर चार संकेतों को नजरंदाज कर ब्रोंकोस आइस हॉकी टीम को लेकर चौराहे से गुजर रही एक बस टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : दुष्कर्म और जानलेवा हमला करने वाला आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार पत्र ने कार्डिनल के हवाले से लिखा, "यह चौंकाने वाला और समझ से परे है कि एक पेशेवर चालक इतनी लंबी दूरी तक इतने सारे संकेतों को नहीं देख पाया."समाचार पत्र के अनुसार, उन्होंने कहा कि चूंकि सिद्धू एक स्थाई निवासी है और कनाडाई नागरिक नहीं है इसलिए सजा पूरी होने के बाद उसे उसके देश भेज दिया जाएगा.कनाडा ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) के अनुसार, भारत में पला सिद्धू 2013 में अपनी प्रेमिका के पीछे-पीछे यहां आ गया और कैलगरी में रहने लगा.

Source : IANS

eight years jail hockey team bus migrants indian Canada bus accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment