/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/canadaroadaccident-46.jpg)
कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : Google )
Road Accident in Canada: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा एक सेमी ट्रेलर ट्रक और एक छोटी बस के बीच हुई टक्कर से हुआ. पुलिस के मुताबिक, बस में मुख्य रूप से बुजुर्ग लोग सवार थे. ये दुर्घटना हाल के दिनों में कनाडा में हुई सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक बताई जा रही है. ये हादसा विन्निपेग से 170 किमी पश्चिम में दक्षिण-पश्चिमी मैनिटोबा में कारबेरी शहर के पास हुआ. सीबीसी न्यूज ने कैसिनो के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बस के यात्री कारबेरी के एक कसीनो जा रहे थे.
मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के कमांडर असिस्टेंट कमिश्नर रॉब हिल ने एक न्यूज चैनल से पुष्टि की कि इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि, "दुख की बात है, यह मैनिटोबा और पूरे कनाडा में एक ऐसा दिन है जिसे त्रासदी और अविश्वसनीय दुख के रूप में याद किया जाएगा." हिल ने कहा कि बस में करीब 25 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे. वहीं हादसे में घायल हुए दस अन्य लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों (बस और ट्रक) के चालक के जीवित बच गए हैं. हालांकि उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार हो सकता है. क्योंकि ये हादसा ऐसी जगह पर हुआ जहां दो मुख्य सड़कें आकर आपस में मिलती हैं.
At least 15 elderly people on their way to a casino were killed in the Canadian prairie province of Manitoba on Thursday after a semi-trailer truck hit the vehicle they were travelling in, reports Reuters quoting the Winnipeg Free Press newspaper
— ANI (@ANI) June 15, 2023
शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में बस के बजाय वैन को हादसे का शिकार बताया गया. उन्होंने बताया कि, हादसे का शिकार हुई वैन हांडी-ट्रांजिट द्वारा संचालित की जाती है जो बुजुर्गों और विकलांग लोगों को ट्रांसपोर्ट करने का काम करती है. हादसे के बाद कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने एक सफेद मिनीवैन के आकार के वाहन की तस्वीर दिखाई जो जलकर खाक हो गया था. इसमें एक नीले रंग के ट्रक की तस्वीर भी दिखाई गई, जिसके सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया था.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जताया दुख
मैनिटोबा प्रांत में हुए इस हादसे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दुख जताया. उन्होंने उन लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. पीएम ट्रूडो ने कहा कि, "मैं घायलों को अपने विचारों में रख रहा हूं. मैं उस दर्द की कल्पना नहीं कर सकता जो प्रभावित महसूस कर रहे हैं,"
The news from Carberry, Manitoba is incredibly tragic. I’m sending my deepest condolences to those who lost loved ones today, and I’m keeping the injured in my thoughts. I cannot imagine the pain those affected are feeling – but Canadians are here for you.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) June 15, 2023
मैनिटोबा की प्रीमियर हीदर स्टीफेंसन ने एक ट्विटर में कहा कि, "कारबेरी के पास हुए दुखद हादसे की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया."
कनाडा में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
बता दें कि कनाडा में ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं. इससे पहले अप्रैल 2018 में सस्केचेवान में एक स्थानीय सड़क पर जूनियर हॉकी टीम को ले जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 16 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के करीब एक साल बाद ट्रक ड्राइवर को आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी. कनाडा के इतिहास में सबसे भीषण सड़क हादसों में 1997 में हुई एक दुर्घटना भी शामिल है. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही एक बस क्यूबेक प्रांत में खाई में गिर गई थी, जिसमें 44 लोगों की जान गई थी.
Source : News Nation Bureau