क्या 2 हजार किलो का वजन वाला दरियाई घोड़ा उड़ भी सकता है? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

यूके की एक वेटरिनरी कॉलेज का दावा है कि जब दरियाई घोड़ा पूरी रफ्तार के साथ तेजी से भागता है, तब वह उड़ने लगाता है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
World Hippo Day

hippopotamus( Photo Credit : social media)

अकसर हम जू या किसी अभ्यारण में जब घूमने के लिए जाते हैं तो हमे दरियाई घोड़े दिखाई देते हैं. इनको देखकर ऐसा लगता है कि ये बड़े आलसी होंगे और बहुत जल्द ही चलते-चलते थक जाते होंगे. मगर वैज्ञानिकों का दावा बिल्कुल हटकर सामने आया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 किलो का हिप्पो उड़ भी सकता है. लंदन के पास हर्टफोर्डशायर के रॉयल वेटरिनरी कॉलेज के शोधकर्ताओं ने दरियाई घोड़े के दौड़ने के फुटेज पर अध्ययन किया है. उनका कहना है कि जब वे पूरी रफ्तार से दौड़ते तो वे विमान की तरह टेक आफ की स्थिति में आ जाते हैं. 

Advertisment

30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ते हैं

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरियाई घोड़े उड़ सकते हैं. हालांकि यह उड़ान किसी पक्षी की तरह नहीं होती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब ये दरियाई घोड़े तेज दौड़ रहे होते हैं तो इनके पैर हवा में होते हैं. हिप्पो मैक्सिमम 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ते हैं. यह बात सुनकर आपको आश्चर्य होगा. दरअसल, इस जानवर को झीलों का राजा कहा जाता है. यह अकसर पानी में होता है. इन्हें देखकर कोई भी कह सकता है कि यह काफी आलसी होंगे. मगर कई मायनों में ये बेहद खतरनाक होते हैं. किसी की भी जान ले सकते हैं. ये हमला भी बड़ी तेजी से करते हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी का ऐलान, रूस में खोले जाएंगे दो नए काउंसलेट, जानें उनके संबोधन की बड़ी बातें

छोटे-छोटे पैर हवा में रहते हैं

दरियाई घोड़ों पर रिसर्च में सामने आया है कि जब ये दौड़ते हैं तो इनके छोटे-छोटे पैर हवा में रहते हैं. ये एक हैरान करने वाली बात है क्योंकि ये भारीभरम होते हैं. इनके दौड़ने की शैली बिल्कुल अलग है. इनका शरीर जिनता बड़ा होता है, उतना ही उनके पैर बहुत छोटे होते हैं. 

इस रिसर्च के लिए दरियाई घोड़ों के कई वीडियो शूट किए गए. इसमें 32 हिप्पो के 169 वीडियो शूट किए गए. जब इन वीडियो का विश्लेषण किया गया तो ये हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए. उनकी दौड़ने की शैली इस तरह की होती है कि उनके पैर हमेशा हवा में ही दिखाई देते हैं.  

Source : News Nation Bureau

newsnation scientist research on hippopotamus reserch on hippopotamus hippopotamus awareness for hippopotamus
      
Advertisment