/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/11/california1-15.jpeg)
अमेरिका के कैलिफोर्निया के इतिहास में आग लगने की सबसे बड़ी घटना .Photo Credit: Twitter/ @MSultanTariq
अमेरिका के कैलिफोर्निया के इतिहास में आग लगने की सबसे बड़ी घटना में मरने वालों की संख्या अब 23 हो गई है. शनिवार को 14 और लोगों के शव बरामद किए गए. स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी. शेरिफ कोरी होनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 14 और शव का पता चला, जिससे मृतकों की कुल संख्या 23 हो गई है.
Dear #CaliforniaFires firefighters:
— LGBTQ Shrink (@DrRonHolt) November 11, 2018
* Thank you for protecting us.
* We appreciate your service.
* You deserve to be supported by @POTUS and apologize you are not.
* We as citizens of US and world see you as true heros & will always have your back.#CaliforniaWildfires#Herospic.twitter.com/p9jpfBFO9i
बता दें कि उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग तेजी से फैलती जा रही है। वहां आसपास के इलाकों में रह रहे हजारों लोग संभावित खतरे को देख बच्चों और पालतू जानवरों को साथ लेकर वहां से अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हुए हैं. इस भयंकर आग की दहशत में पास का एक समूचा शहर खाली हो गया. आग की चपेट में आने से इन इलाकों के हजारों घर तबाह हो गए.
Help the babies affected by the #WoolseyFire. Here is a link: @FOXLAhttps://t.co/tsnz2Rqv9xpic.twitter.com/nmQ8T3aZQ5
— Vanessa Borge (@VanessaBorge) November 10, 2018
सैन फ्रांसिस्को से करीब 290 किलोमीटर दूर लगभग 27,000 की आबादी वाले शहर पैराडाइज के हर व्यक्ति को बाहर निकलने का आदेश दिया गया था. यहां रहने वालीं गीना ओविएडो ने बताया कि आग ने कई घरों को अपने लपेटे में ले लिया, उनमें विस्फोट हुए और जिससे वहां के कई पोल गिर गए.