/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/18/trumparchive-190630906-6-95.jpg)
ट्रंप ने कहा, वन प्रबंधन के कुप्रबंधन से यह सब हुआ.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से नष्ट हुए क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन भी उनके साथ थे. ट्रंप ने कहा, "कैलिफोर्निया के जंगलों में इस भीषण और भयावह आग के लगने का कोई कारण नहीं है, वन प्रबंधन के कुप्रबंधन से यह सब हुआ." उन्होंने कहा, "हर साल अरबों डॉलर दिए जा रहे हैं, इतनी जिंदगियां खत्म हो गई, यह सिर्फ वन प्रबंधन के खराब प्रबंधन की वजह से हुआ है." उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यो और पीड़ितों की मदद के लिए संघीय और कैलिफोर्निया सरकारें मिलजुलकर काम करें. उन्होंने ब्राउन के साथ आग में नष्ट हो चुके हिस्सों का जायजा लिया. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें ट्रंप ने वहां बचाव अभियान में लगे कर्मियों के काम की प्रशंसा की है.
Incredible to be with our GREAT HEROES today in California. We will always be with you! pic.twitter.com/B1MCTF83Zf
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 18, 2018
यह भी पढ़ें - अदालत की दखल के बाद व्हाइट हाउस लौटाएगा CNN के रिपोर्टर का प्रेस कार्ड
ट्रंप ने मीडिया को दिए बयान में कहा, "किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो सकता है. हमें इसे व्यवस्थित करना होगा. हम पर्यावरणीय समूहों के साथ मिलकर भी काम करेंगे."ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, कैम्प फायर में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,000 से अधिक लोग लापता हैं.
Source : IANS