Sawan 2025: खुश हो जाएंगे भोलेनाथ, अगर राशि के अनुसार भगवान को चढ़ाया भोग
राष्ट्रपति के साथ बैठकर 'तन्वी द ग्रेट' देखना सम्मान की बात : करण टैकर
जयंती विशेष: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' थीं बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस
बिहार में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है : अलका लांबा
बिहार में कारोबारियों की हत्या चिंता का विषय: सुप्रिया श्रीनेत
ऐसा कैच शायद ही देखा होगा, बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, खिलाड़ी ने छलांग लगाकर लपका, वीडियो हुआ वायरल
'50-60 हजार से क्या होगा', कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक, खुलेआम कह डाली ये बात
पटना : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
राहुल गांधी को ज्ञान नहीं, जो उन्हें लिखकर दिया जाता है, वही बोलते हैं : धर्मेंद्र प्रधान

ब्रसेल्स में 2 पुलिसकर्मियों को मारा चाकू, आतंकी हमले की आशंका

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक शख्स ने दो पुलिसकर्मियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। संघीय अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता एरिक वान डेर सिप्ट ने कहा कि कुछ तथ्यों के आधार पर हम मानते हैं कि यह आतंकी हमले की घटना थी।

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक शख्स ने दो पुलिसकर्मियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। संघीय अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता एरिक वान डेर सिप्ट ने कहा कि कुछ तथ्यों के आधार पर हम मानते हैं कि यह आतंकी हमले की घटना थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ब्रसेल्स में 2 पुलिसकर्मियों को मारा चाकू, आतंकी हमले की आशंका

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक शख्स ने दो पुलिसकर्मियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावर को पैर में गोली मारी है। जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। संघीय अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता एरिक वान डेर सिप्ट ने कहा कि कुछ तथ्यों के आधार पर हम मानते हैं कि यह आतंकी हमले की घटना थी।

Advertisment

इससे दो महीने पहले दो महिला पुलिसकर्मियों पर भी बेल्जियम के चारलेरोई शहर में हमला हुआ था। हमलावर ने 'अल्लाहू अकबर' का नारा लगाया था। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। इसी साल मार्च में ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

Terrorist attack Brussels
      
Advertisment