ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा, हवाईअड्डे, विमानों को विस्फोट से उड़ाने की साजिश रच सकता है अलकायदा

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी समूह अलकायदा फिर से खुद को संगठित करने की ताक में है और एयरपोर्ट तथा विमानों पर बड़ा हमला कर सकता है.

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी समूह अलकायदा फिर से खुद को संगठित करने की ताक में है और एयरपोर्ट तथा विमानों पर बड़ा हमला कर सकता है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा, हवाईअड्डे, विमानों को विस्फोट से उड़ाने की साजिश रच सकता है अलकायदा

विमानों को विस्फोट से उड़ाने की साजिश रच सकता है अलकायदा (IANS)

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी समूह अलकायदा फिर से खुद को संगठित करने की ताक में है और एयरपोर्ट तथा विमानों पर बड़ा हमला कर सकता है. सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने 'द संडे टाइम्स' से कहा कि 2001 में न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी समूह से खतरा बढ़ रहा है और इसने मंत्रियों की ‘‘रातों की नींद उड़ा दी है.' उन्होंने आगाह किया कि विमानन क्षेत्र में खतरा सही मायने में है . ब्रिटिश खुफिया ने भी उजागर किया था कि अलकायदा, यात्री विमानों को मार गिराने की तकनीक विकसित कर रहा है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि इन आतंकियों की नजर विमानन क्षेत्र पर है. अलकायदा फिर से तैयार हो रहा है. उसने खुद को फिर से संगठित किया है. मंत्री ने कहा कि विमानों को नये रसायनों, विस्फोट के नये तरीकों और भीतर में उत्पन्न खतरे से बचाने के लिए शोध कार्यक्रम पर सरकार ने 2.5 करोड़ पाउंड लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकी समूह के पराभव के बाद अलकायदा दुनिया के मुख्य आतंकी समूह के तौर पर खुद को फिर तैयार करना चाहेगा और वह विमानन क्षेत्र को निशाना बना सकता है. 

अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों के बारे में माना जाता है कि अब यह सीरिया, अफगानिस्तान, यमन, लीबिया और मध्यपूर्व के अन्य देशों में सक्रिय है. मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि मार्च 2017 से ब्रिटेन में 13 इस्लामी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जा चुका है.

Source : PTI

Terrorism britain Al Qaeda Ben Wallace
      
Advertisment