ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। बहुमत प्राप्त नहीं कर पाने की वजह से उनकी सरकार गिरने अटकलें थी।
देश में आठ जून को हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी थी। मे की पार्टी को चुनाव में 318 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए थीं
विपक्षी लेबर पार्टी को 262 सीटें मिली थीं।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने चुनाव परिणाम आने के बाद कहा उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के समर्थन से मिलकर सरकार का गठन करेगी। इस चुनाव में कंजर्वेटिव और एसएनपी दोनों पार्टियों को सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। 2015 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव को 331, लेबर को 232, लिब डेम को 8 और एसएनपी ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं
और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- दिव्यांगो को लेकर हमारे भीतर संवेदनशीलता होना चाहिए
Source : News Nation Bureau